गुमला, नवम्बर 28 -- कामडारा। कामडारा थाना चौक और मिशन चौक के पास शुक्रवार को एमवीआई अजय रोबिन सिंह और प्रदीप तिर्की के नेतृत्व में सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। जांच के दौरान बाईक चालको के हेलमेट व कागजात वहीं भारी वाहनों के दस्तावेजों की गहन जांच की गई। नियम उल्लंघन करने वालों से करीब 65 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। इस दौरान सेंट मैरिज स्कूल कुदा की बस को रोकर जांच की गई।जिसमें कागजात अधूरे पाए गए। एमवीआई ने चालक को निर्देश दिया कि बस मालिक सभी स्कूल बसों के कागजात गुमला डीटीओ कार्यालय में प्रस्तुत करें,अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों ने टेंपो चालकों को सीट से अधिक सवारी न ले जाने और सड़क सुरक्षा का पालन करने की चेतावनी भी दी। मौके पर थाना प्रभारी मुकेश कुमार सुमन व पुलिस बल मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...