गुमला, अप्रैल 25 -- कामडारा प्रतिनिधि कामडारा के कोंडेकेरा गांव में गुरुवार रात रसोई गैस के रिसाव से रमेश साहु के मकान में आग लग गई। आग की लपटों में रसोई घर का सामान और कुछ महत्वपूर्ण कागजात जलकर राख हो गए। घटना के समय घर में केवल दो बच्चे मौजूद थे।जो गैस सिलिंडर के उपयोग के बाद दूसरे कमरे में चले गए थे। इसी दौरान गैस रिसाव हुआ और आग लग गई। हालांकि सिलिंडर आग की चपेट में नहीं आया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। शुक्रवार को स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने इस घटना की जानकारी अंचल को दी और मुआवजे की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...