गुमला, दिसम्बर 9 -- कामडारा। प्रखंड के सरिता बेहराटोली गांव में मंगलवार सुबह एक 70 वर्षीय वृद्ध जितवाहन मांझी ने घर के पीछे पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही कामडारा पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया। मृतक के पुत्र बुधराम मांझी ने बताया कि उनके पिता रोजाना सुबह जल्दी उठकर शराब पीने गांव की ओर जाते थे। मंगलवार को भी वे घर से निकले, लेकिन काफी देर तक वापस नहीं लौटे। परिजनों द्वारा खोजबीन के दौरान घर के पीछे फरसा पेड़ पर उन्हें गमछा से फंदे पर लटका पाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...