गुमला, अगस्त 12 -- कामडारा, प्रतिनिधि। कामडारा थाना क्षेत्र में सोमवार को हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो युवक और दो महिलाएं घायल हो गईं। घायलों में एक महिला की हालत गंभीर होने पर उसे गुमला रेफर किया गया।पहली घटना में बकसपुर गांव निवासी अजय महली अपनी पत्नी सुमन कुमारी के साथ बाइक से कामडारा आ रहे थे। कामडारा सीएनआई चर्च के समीप मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गई। जिससे अजय महली घायल हो गए और उनकी पत्नी को हल्की चोटें आईं। दूसरी घटना लतरा जर्रा टोली गांव के पास हुई। मतियस केरकेट्टा अपनी पत्नी सुकरो कुमारी और डेढ़ वर्षीय पुत्र अश्विन केरकेट्टा के साथ बाइक से कामडारा की ओर आ रहे थे। कोटबो गांव के पास पत्नी की साड़ी बाइक के पहिये में फंस गई, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर पड़ा। हादसे में सुकरो कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गईं,जबकि मति...