गुमला, जून 19 -- गुमला, प्रतिनिधि । पलाश व झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में कामडारा प्रखंड मुख्यालय परिसर में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत युवाओं के मोबिलाइजेशन सह रजिस्ट्रेशन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 34 युवाओं को पंजीकरण किया गया। शिविर को शुभांरभ जिला कार्यक्रम प्रबंधक शैलेंद्र जरिका,जेएसएलपीएस के बिरेन मिंज व महिला समूह की दीदीओं ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मौके पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक शैलेंद्र जरिका ने कहा कि डीडीयू-जीकेवाई योजना के तहत ग्रामीण युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें स्वरोजगार से जोड़ने का लक्ष्य है। 18-35 आयुवर्ग के युवा विभिन्न ट्रेड में निबंधन कराकर ट्रेनिंग हासिल कर सकते है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...