गुमला, अगस्त 9 -- कामडारा। थाना क्षेत्र के सुरहू केउंदटोली गांव में शनिवार सुबह एक कुएं से अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ। जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने जोसेफ केरकेट्टा के अनुपयोगी कुएं में शव तैरते हुए देखा। यह कुआं गांव से लगभग तीन सौ मीटर दूर स्थित है।ग्रामीणों ने तुरंत कामडारा पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला। मृतक ने काले रंग की गंजी और काले रंग का निकर पहन रखा था। समाचार लिखे जाने तक उसकी पहचान नहीं हो सकी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया है। थाना प्रभारी शशि प्रकाश ने बताया कि पहचान होते ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...