गुमला, जून 12 -- कामडारा प्रतिनिधि । कामडारा प्रखंड के सरिता पंचायत में परंपरा को तोड़ते हुए अब मवेशियों को वर्ष भर चराने की दिशा में एक अभिनव कदम उठाया गया है। वर्षों से यहां मानसून के समय तक ही मवेशियों की निगरानी की जाती थी,जबकि इसके बाद उन्हें खुला छोड़ दिया जाता था। इससे जहां खेती बाधित होती थी, वहीं सड़कों पर मवेशियों की वजह से दुर्घटनाएं भी आम थीं।इस पुराने चलन को समाप्त करते हुए अब पंचायत में मवेशियों को सालभर निगरानी में रखने का संकल्प लिया गया है। इससे जहां किसानों को सालभर खेती का अवसर मिलेगा, वहीं मवेशी चोरी और दुर्घटनाओं पर भी अंकुश लगेगा।सरिता पंचायत के मुखिया बिरेन्द्र सुरीन के नेतृत्व में गांव-गांव जाकर ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है। मंगलवार को पकरा मैदान में बैठक आयोजित की गई, वहीं इससे पूर्व बुरूहातू में और आगामी शन...