कोडरमा, दिसम्बर 13 -- कोडरमा। झारखंड राज्य निर्माण कामगार यूनियन (सीटू) की जिला स्तरीय जेनरल बॉडी की बैठक रविवार को ब्लॉक मैदान में आयोजित की जाएगी। यह जानकारी यूनियन के जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश ने दी। उन्होंने बताया कि बैठक में निर्माण श्रमिकों की विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की जाएगी तथा श्रम विभाग के खिलाफ आंदोलन की रणनीति तय की जाएगी। वहीं, नए लेबर कोड के विरोध में जन अभियान चलाने का भी निर्णय लिया जाएगा। बैठक में निर्माण कामगार यूनियन के राज्य महासचिव संजय पासवान और सीटू के जिला सचिव रमेश प्रजापति के उपस्थित रहने की संभावना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...