मुरादाबाद, जुलाई 29 -- रूस्तमनगर सहसपुर के पासी मोहल्ला में नेशनल अकैडमी फॉर सोशल मूवमेंट एवं नागरिक एकता परिषद की बैठक हुई, जिसमें दलित पासी समाज की कामगार महिलाएं, किशोरियां, ह्यूमन राइट डिफेंडर के अलावा सामाजिक कार्यकर्ता आदि मौजूद रहे। इस बीच कामगार महिलाओं को उनके अधिकार बताए गए। मंगलवार को बैठक में सभी को श्रम अधिकारों के बारे में जागरूक किया गया और कानून की जानकारी दी। लेबर कार्ड के लाभों के बारे में बताया, गरीब मजदूरों के लिए चल रही सरकारी योजनाओं की जानकारी दी, महिलाओं को किसान का दर्जा दिलाने, महिला सम्मान निधि योजना से जोड़ने कैसे हो को लेकर भी रूपरेखा तय की गई। प्रेम कुमार प्रेम ने कामगार महिला को सुरक्षित कार्य वातावरण, उचित वेतन, काम के घंटे का नियमन, उत्पीड़न से मुक्ति के बारे में बताया। वहीं मजदूर कार्ड बीमा योजना आदि के ल...