गाज़ियाबाद, मई 11 -- लोनी। अशोक विहार कॉलोनी निवासी सलमान ट्रॉनिका सिटी औद्योगिक क्षेत्र की एक फैक्टरी में काम करते हैं। पीड़ित ने बताया कि सात मई की शाम छह बजे ट्रॉनिका सिटी गेट नंबर दो पर फिरोज ने उनसे गाली-गलौज कर दी। विरोध करने पर आरोपी ने सरिया और डंडे से ताबड़तोड़ वार कर लहूलुहान कर दिया। आसपास के लोगों ने उन्हें बचाया। एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि फिरोज के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...