बागेश्वर, फरवरी 18 -- काफली-कमेड़ा मोटर मार्ग सुधार करने समेत विभिन्न मांगों को लेकर काफली कमेड़ा जन संघर्ष समिति ने गांव में क्रमिक अशन शुरू कर दिया है। मंगलवार को यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि जब तक उनकी मांगों को अमली जामा नहीं पहनाया जाएगा वह चुप नहीं बैठेंगे। पूर्व में कई बार जिला मुख्यालय जाकर अपनी पीड़ा वह अधिकारियों को बता चुके हैं। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ग्रामीण मंगलवार को समिति के बैनर तले पंचायत भवन के पाास एकत्रित हुए। यहां नारेबाजी के साथ क्रमिक अनशन शुरू किया। पहले दिन चामू सिंह देवली, नंदन सिंह दानू, प्रवीण सिंह, प्रताप सिंह तथा भगवत सिंह अनशन पर बैठे। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि उनके गांव को जोड़ने वाली सड़क बदहाल है। यहां चालक वाहनों को जान जोखिम में डालकर चला रहे हैं। ग्रामीण कई बार जिला मुख्यालय...