बहराइच, दिसम्बर 14 -- बहराइच, संवाददाता। रेलवे स्टेशन नेपालगंज रोड से छह नग सिग्नल कापर वायर ले जाते समय दो व्यक्तियों को पकड़ा गया है। दोनों व्यक्तियों से सिग्नल जम्पर कापर वायर 6 कोर को ले जाने के बाबत पूछा गया तो हड़बड़ा गए और कोई वैध प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं कर सके। दोनों व्यक्तियों को उनके किए गए कृत्य से अवगत कराते गिरफ्तार कर अभिरक्षा रेसुब लिया गया। नाम पता पूछा गया तो अपना नाम विनोद कश्यप पुत्र किशोरी लाल निवासी- रूपईडिहा , विजय पुत्र स्व दीनानाथ तिवारी निवासी- रूपईडिहा बताया। यह भी बताया कि हम लोग नशे का आदी हैं, कई दिनों से किसी प्रकार का कोई मजदूरी, काम नहीं मिला तो आज ही रेलवे परिक्षेत्र, रेल लाइन में आए थे और मौका देखकर अधेरे का फायदा उठा कर इस केबिल को काट कर ले जा रहे थे, जिसे नेपाल में ले जा कर बेच देते। हम लोगो को अच्छा...