सहरसा, फरवरी 24 -- सौरबाजार संवाद सूत्र। थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर सौरबाजार मुख्य मार्ग भेलवा चकला चौक के समीप लाईन होटल के पास रविवार के शाम बाईक सवार झपटमार ने एक महिला से कान का बाली छीनकर भाग गया है। मिली जानकारी अनुसार बताया जा रहा है कि सुहथ भरना गांव निवासी रूपेश कुमार अपने पत्नी के साथ बाईक से अपने गाँव से जा रहा था। इसी दौरान करीब 3:30 बजे भेलवा चकला चौक लाईन होटल के समीप बाईक सवार झपटमार ने महिला संजू कुमारी के कान से सोने का बाली छीनकर भाग गया। घटना की जानकारी देते हुए महिला के पति रूपेश कुमार ने बताया कि बाइक सवार युवक ने मेरे पत्नी के दोनो कान का सोने का बाली छीनकर भाग भाग गया। जिसकी सुचना हमने पुलिस को दिया है। मालूम हो कि मंगलवार को ही इसी सड़क में सिर्रही से खजूरी गांव अपने रिश्तेदार के घर जा रहे दो महिला का कान का बाली छीन...