बांदा, नवम्बर 16 -- बांदा। संवाददाता शहर के डीएवी इंटर कॉलेज में कान्हा ग्रीन रन का आयोजन हुआ। रामचंद्र मिशन हार्टफुलनेस वैश्विक संस्था के तत्वावधान में 50 अभ्यासी एवं 60 छात्र शामिल हुए। मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष मालती बासू, विशिष्ट अतिथि एडीजी मध्य प्रदेश राजा बाबू सिंह रहे। डा.चंद्रभान सिंह और ग्रीन कान्हा के प्रभारी डा. जानकीशरण शुक्ल ने हरी झंडी दिखाकर प्रतिभागियों को रवाना किया। कार्यक्रम में डीएवी इंटर कॉलेज, चंदा देवी इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की। प्रतिभागी महिला महाविद्यालय, खूंटी चौराहा, बाबूलाल चौराहा, शंकरगुरु चौराहा होते हुए पुनः डीएवी इंटर कॉलेज पहुंचे। इस दौरान राजीव अवस्थी, डा. कुंदन सिंह, सिद्धकारण, शिवलाल, रेखा अग्रवाल, साधना सिंह, गायत्री सिंह, पूनम अग्रवाल, अनामिका, प्रदीप पांडे, प्रशांत मिश्रा, अमि...