लखीमपुरखीरी, जून 5 -- गोला गोकर्णनाथ। नगर पालिका की स्थाई गौशाला के निर्माण के लिए क्षेत्र की लंदनपुर ग्रन्ट के ग्राम प्रसादपुर में मुख्य अतिथि विधायक अमन गिरि और पालिकाध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू ने विधि-विधान से पूजन अर्चन कर आधारशिला रखी। पालिकाध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू ने कहा कि कान्हा गौशाला वेसहारा पशु आश्रम योजना के अन्तर्गत ग्राम प्रसादपुर में 165.89 लाख से 6300 वर्ग मीटर में बनेगी। जिसमें 500 गौवंश के लिए शेड, वेटनरी क्लीनिक, भूसा शेड, सर्वेन्ट क्वार्टर, गौशाला गेट, बाउंड्रीवाल के साथ वायोगैस प्लांट भी लगाया जायेगा। जिसके निर्माण के लिए बुधवार को मुख्य अतिथि विधायक अमन गिरि और पालिकाध्यक्ष विजय शुक्ला रिकूं ने पूजन अर्चन कर आधारशिला रखी। विधायक अमन गिरि ने कहा कि कान्हा गौशाला बनने से क्षेत्र के वेसहारा गौवंश को आश्रय मिलेगा तथा क्षे...