प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 23 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। उत्तर प्रदेश गो-सेवा आयोग के सदस्य रमाकांत उपाध्याय ने सोमवार को बेल्हा में नगर पालिका के रंजीतपुर चिलबिला और कटरा मेदनीगंज नगर पंचायत की कान्हा गोशाला का निरीक्षण कर संरक्षित गोवंशों की हकीकत देखी। कटरा मेदनीगंज की गोशाला में संरक्षित गोवंशों की संख्या में अंतर मिलने पर उन्होंने फटकार लगाते हुए सुधार की चेतावनी दी। आयोग के सदस्य ने कान्हा गोशाला में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। कटरा मेदनीगंज की गोशाला में गोवंशों की संख्या में गड़बड़ी मिलने पर सम्बन्धित अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई का निर्देश दिया। गोशाला को आत्मनिर्भर बनाने के लिए गोबर से खाद, पेंट सहित विभिन्न उत्पाद बनाए जाएं और किसानों को गोबर की खाद व गोमूत्र का प्रयोग खेती में कर...