रांची, अगस्त 14 -- रांची, वरीय संवाददाता। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव को लेकर राजधानी कान्हा के रंग में रंगने लगी है। शहर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन शनिवार को होगा। भाद्रपद कृष्णपक्ष अष्टमी की रात्रि 12 बजते ही श्रीकृष्ण जन्मोत्सव शुरू हो जाएगा। शहर के मंदिरों से लेकर घरों तक में तैयारी है। चौक-चौराहों पर भी विभिन्न आयोजन होंगे। दही-हांडी फोड़ प्रतियोगिता होगी। राधा-कृष्ण बाल रूप सज्जा प्रतियोगिता के साथ वृंदावन और मथुरा की झांकी खास होगी। अलबर्ट एक्का चौक पर 17 अगस्त को दही-हांडी फोड़ प्रतियोगिता होगी। वहीं, कांके रोड स्थित इस्कान मंदिर में विशेष आयोजन होगा। यहां मथुरा थीम पर आधारित कई झांकी होगी। इसके अलावा हरमू श्याम मंदिर, लक्ष्मीनारायण मंदिर, अपर बाजार, डोरंडा शिव मंदिर महावीर मंदिर ट्रस्ट, कृष्णानगर कॉलोनी, हिनू स्थि...