मिर्जापुर, अगस्त 25 -- मिर्जापुर,संवाददाता। संस्कार भारती एवं रोटरी क्लब गौरव के संयुक्त तत्वावधान में बाल गोकुलम नगर के लालडिग्गी स्थित एक पैलेस में हुआ। तीन चरणों में हुई प्रतियोगिता में नगर के विद्यालयों के लगभग 250 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया । लल्ला वर्ग में नर्सरी से कक्षा तीन तक,दूसरे चरण में कक्षा चार से आठ और तीसरे चरण में जो राधा रानी ग्रुप में बालक, बालिकाओं ने अपनी कला और हुनर का प्रदर्शन किया। सामूहिक नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा। तीनों वर्गों के विजेता बच्चों को प्रथम द्वितीय तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया । नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी ने सपत्नीक भगवान श्रीकृष्ण की सामूहिक आरती की। विजेता बच्चों को पुरस्कार डॉक्टर गणेश प्रसाद अवस्थी, पद्मश्री उर्मिला श्रीवास्तव, नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केस...