मेरठ, जुलाई 23 -- नगर निगम के बराल परतापुर स्थित कान्हा उपवन गोशाला में एक तरह से अधिकारियों, कर्मचारियों ने मिलकर चारा घोटाला किया है। सिविल लाइन्स थाने में दर्ज एफआईआर में साफ बताया गया है कि करीब डेढ़ साल से खाता न बही के हिसाब से कान्हा उपवन गोशाला का संचालन हो रहा था। पशु आहार की कोई पर्ची नंबर तक सत्यापित नहीं होती थी। बताया गया है कि गोशाला प्रभारी की ओर से गंभीर वित्तीय अनियमितता की गई। वर्तमान गोशाला प्रभारी सफाई निरीक्षक कुलदीप कुमार की ओर से पूर्व प्रभारी और पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डॉ.हरपाल सिंह और पूर्व केयरटेकर भारत के खिलाफ दर्ज एफआईआर में गोशाला के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है। बताया गया है कि डीएम की ओर से गठित दो समिति की जांच में पाया गया कि गोशाला में कुल सात शेड में से पांच शेड में ही हरा चारा पाया गया।...