चतरा, अप्रैल 30 -- कान्हाचट्टी, प्रतिनिधि। सर्व ब्राह्मण सेवा संस्थान कान्हाचट्टी के तत्वावधान में भगवान परशुराम जी की जयंती मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कमला कांत मिश्रा ने किया एवं मंच संचालन संजय पांडे ने किया। बैठक में पहलगांव हमला की घटना में मारे गए लोगों के प्रति 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर भगवान परशुराम के चित्र पर माला अर्पण कर जयंती विधि विधान के साथ पूजा- अर्चना एवं आरती कर मनाया गया। कार्यक्रम में समाज के द्वारा उपस्थित लोगों के बीच अपने विचार को रखते हुए समाज में एकता और आधुनिकता के दौर में शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की बात कही। कार्यक्रम में सर्व ब्राह्मण सेवा संस्थान की ओर से शिक्षा पर जोर दिया गया। बैठक में सैकड़ो लोग मौजूद थे। उपस्थित लोगों में कमल कांत ...