चतरा, जुलाई 5 -- कान्हाचट्टी, प्रतिनिधि। प्रखण्ड के बीके प्लस टू विद्यालय के सभाकक्ष में गुरुगोष्टी का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम कान्हाचट्टी के प्रभारी प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी और संचालन बीआरपी पंकज रंजन पाठक ने किया। बैठक मे बीईईओ कैलाश पतिपातर ने कहा की शिक्षक अपनी जिम्मेवारी को निष्ठा पूर्वक निभाये। समय से15 मिनट पूर्व अपने-अपने विद्यालय पहुंच जाये। बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ न करे। शिक्षक राष्ट्र निर्माता होते हैं। उन्होंने विद्यालय के विकास मद की राशि खर्च कर विकसित करने की बात कही। इसके अलावा प्रखण्ड के प्राय: सभी विद्यालयों में पौधरोपण का भी कार्य करने का आहवान किया। बीईईओ पातर ने एमडीएम में कोताही व लापरवाही बरतने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की बात कही। गुरुगोष्टी को बीपीओ सूरज उराव, बीआरपी पंकज रंजन पाठक ने भी सम्बोधि...