लखनऊ, अगस्त 13 -- लखनऊ, कार्यालय संवादादता सीएमएस, राजाजीपुरम द्वितीय कैम्पस की ओर से कानपुर रोड शाखा के ऑडिटोरियम में आयोजित तीन दिवसीय इण्टरनेशनल इन्टरफेथ कान्फ्रेन्स का समापन बुधवार को हुआ। समापन अवसर पर इजिप्ट, अमेरिका, लेबनान, ब्राजील एवं भारत के विभिन्न प्रान्तों से पधारे विचारकों, दार्शनिकों, धर्माचार्यों व शिक्षाविदों ने एक स्वर धार्मिक एकता की स्थापना के प्रयास के लिए संकल्प लिया। कान्फ्रेन्स का आयोजन टुगेदर इन फेथ टु शेप ए बेटर वर्ल्ड अर्थात आस्था और धर्म में एकजुट होकर एक बेहतर दुनिया का निर्माण थीम पर 11 से 13 अगस्त तक किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...