अलीगढ़, जनवरी 30 -- फोटो, - एडीजी आगरा जोन ने किया वार्षिक निरीक्षण - पुस्तकालय और पालना गृह का उद्घाटन किया अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। एडीजी आगरा जोन अनुपम कुलश्रेष्ठ ने गुरुवार को पुलिस कार्यप्रणाली की समीक्षा करते हुए थाना स्तर के कार्यों में सुधार का दावा किया है। उन्होंने कहा कि कानून एवं शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने के साथ ही अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाया गया है। विशेष रूप से महिला अपराधों पर सख्त कार्रवाई के लिए अभियान चलाया जा रहा है। एडीजी ने पुलिस लाइंस का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एसपी कार्यालय, डीसीआरबी, महिला प्रकोष्ठ, विशेष जांच प्रकोष्ठ, अपराध शाखा, पुलिस लाइंस, थाना महुआखेड़ा, प्रधान लिपिक कार्यालय, आईजीआरएस सेल, पासपोर्ट सेल, रिकार्ड रूम, परिवार परामर्श केंद्र समेत अन्य शाखाओं का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को ...