सहरसा, नवम्बर 28 -- सिमरी बख्तियारपुर, हिटी। सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद कार्यालय के सभागार में गुरुवार को नवनिर्वाचित विधायक संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में अनुमंडल स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीएसपी मुकेश कुमार ठाकुर सहित कई थाना क्षेत्रों के पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे। विधायक ने पुलिस अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि थाना में पहुंचने वाले आम लोगों की समस्याओं को शालीनता से सुना जाए तथा शिकायतों का त्वरित और निष्पक्ष निष्पादन किया जाए। उन्होंने कहा पुलिस तंत्र को पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ कार्य करना होगा। उन्होंने क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने, तथा शराब, स्मैक, गांजा और कफ सिरप जैसे नशीले पदार्थों की खरीद-बिक्री में शामिल तस्करों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। विधायक ने यह भी कहा...