बलरामपुर, जनवरी 6 -- तुलसीपुर, संवाददाता। स्थानीय तहसील कार्यालय में उप जिलाधिकारी राकेश कुमार जयंत की अध्यक्षता एवं क्षेत्राधिकारी डाक्टर जितेंद्र कुमार की उपस्थिति में चुनाव एवं त्योहार को लेकर बैठक आहूत की गई। श्री जयंत ने उपस्थित तहसीलदार योगेंद्र शरण शाह सभी नायब तहसीलदार रेवेन्यू अधिकारी व कर्मचारी गण तहसील अंतर्गत सभी नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियों व एसएचओ तथा थानाध्यक्षों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत चुनाव निकट है। कानून व्यवस्था तथा चुनाव दृष्टिगत सभी कार्य का दायित्व पूरे मनोवेग से निपटाने में सभी लोग अपने दायित्वों का संपूर्ण निर्वहन करें। इसके अलावा शांति व्यवस्था कायम रखने में पुलिस विभाग भी सक्रिय होकर अपराधी प्रवृत्ति के लोगों को पाबंद करने की प्रक्रिया में जुट जाएं। त्योहारों को भी शांति रूप से संपन्न कराने मे...