नई दिल्ली, दिसम्बर 29 -- विभूति नारायण राय,पूर्व आईपीएस अधिकारी साल 2025 के समापन की ओर बढ़ने के साथ ही स्वाभाविक रूप से विश्व और भारत के लिए अलग-अलग क्षेत्रों में आई चुनौतियों की पिछले वर्षों से तुलना और आने वाले वर्ष के गर्भ में छिपी संभावनाओं का लेखा-जोखा चल रहा है। कानून और शांति-व्यवस्था एक ऐसा ही क्षेत्र है, जिससे जुड़ी साल भर की घटनाओं का सिंहावलोकन दिलचस्प होगा। इस साल की शुरुआत ऐसी दुर्घटना से हुई, जिसके चलते एक बड़ी उपलब्धि का आस्वादन करता देश कुछ देर के लिए ठिठक सा गया। प्रयागराज में हर बारह साल बाद लगने वाले कुंभ मेले के दौरान भगदड़ से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की अकाल मृत्यु हो गई। यद्यपि मौत की संख्या के सरकारी और गैर-सरकारी दावों में बड़ा फर्क है, पर यह कहा जा सकता है कि रिकॉर्ड संख्या में तीर्थयात्रियों के स्नान का जश्न ...