आगरा, अप्रैल 22 -- -आगरा कॉलेज में किया गया व्याख्यान का आयोजन -विधि संकाय में किया गया लॉ के महत्व पर व्याख्यान आगरा, वरिष्ठ संवाददाता। आगरा कॉलेज के विधि संकाय में भारतीय संविधान एवं विधि के शासन की वर्तमान स्थिति पर सेमिनार का आयोजन किया गया। मंगलवार को आयोजित सेमिनार का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. चित्र कुमार गौतम, मुख्य वक्ता प्रो. अरविंद मिश्रा और डॉ. जीएस राना के साथ संयोजक प्रो. शिति कण्ठ दुबे ने किया। डॉ. चित्र कुमार गौतम ने कहा कि भारतीय संविधान में विधि के शासन के कई प्रावधान शामिल हैं। इसमें विधि के समक्ष समानता और न्याय समीक्षा की शक्ति। उन्होंने कहा कि डॉ. भीमराव आंबेडकर ने शिक्षा के माध्यम से समाज में परिवर्तन लाने तथा सभी को समान अधिकार दिलाने का प्रयास किया। डॉ. जीएस राना ने कहा कि संविधान में सम्मिलित समानता का पालन करने पर ही...