कानपुर, मई 2 -- कानपुर। प्रमुख संवाददाता स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय संगठक कश्मीरी लाल ने व्यापार मंडल प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद मिश्र के निवास पर वरिष्ठ पदाधिकारियों संग ऑनलाइन व्यापार से प्रभावित हो रहे कारोबार, ऑनलाइन मार्केटिंग से छिन्न-भिन्न हो रही सामाजिक व्यवस्था एवं स्वदेशीकरण को लेकर चर्चा की। कश्मीरी लाल ने कहा कि सेबी और ट्राई की तरह आनलाइन खरीदारी को भी कानून के दायरे (रेग्यूलेटरी एक्ट) में लाया जाए। इससे धोखेबाजी या फिर गलत तरीके से प्रोडक्ट का प्रचार-प्रसार बंद होगा। साथ ही ये लोग भी तय मूल्य पर सामान बेचेंगे। अभी तक कानपुर सहित देश, प्रदेश में सामान बेचने वाले दुकानदार, व्यापारी, कारोबारी बाजारों में सरकार से अधिक जनहित और विकास कार्य कराते चले आ रहे हैं। तय हुआ कि स्वदेशी जागरण मंच और भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ऑनलाइन खरीदा...