सहारनपुर, फरवरी 22 -- इस्लामिया डिग्री कॉलेज ऑफ लॉ के छात्रों ने देवबंद स्थित अपर जिला एवं सत्र न्यायालय का भ्रमण किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने जमानत प्रार्थना पत्र, साक्ष्य रिकॉर्ड होना और वाद एवं प्रतिवाद दाखिल होने जैसी महत्वपूर्ण न्यायिक प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त की। सिविल कोर्ट में शुक्रवार को भ्रमण के दौरान छात्रों ने कोर्ट कैंपस में स्थित कोर्ट रूम, नजारत, सत्यापित प्रति विभाग एवं कंप्यूटर कक्ष पहुंच कार्य की जानकारी प्राप्त की। प्राध्यापक नदीम अहमद, तरुण कुमार, विशाखा, सलोनी, सानिया त्यागी, आफिया, अंजली, वर्षा, आंचल औरअक्षित त्यागी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...