सीतामढ़ी, नवम्बर 30 -- शिवहर। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में रविवार को शिवहर प्रखण्ड के सरसौला खुर्द के मठ के पास विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें नलसा की ओर से नशीली दवाओं के दुरूपयोग से पीड़ित और नशीली दवाओं से खतरे के उन्मूलन के लिए कानूनी सेवाएं योजना की जानकारी दी गई। बताया गया कि इसके रोक- थाम के लिए विभिन्न प्रकार के कानून सरकार द्वारा बनाये है। इसके अलावा आगामी 13 दिसम्वार को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत तथा मध्यस्थता शिविर के संवंध में जानकारी दी गई। बताया गया कि लोक अदालत में वैकल्पिक विवादो के समाधान के अलावा आपराधिक सुलाहनीय मामले, जमीनी विवाद, चेक बाउंस तथा वैवाहिक आदि मामलों का निष्पादन किया जायेगा। जागरुकता अभियान में पैनल अधिवक्ता अजय कुमार पंडित एवं अधिकार मित्र राखी कुमारी द्वारा आवश्यक ...