नोएडा, मई 11 -- ग्रेटर नोएडा। ग्रेनो प्राधिकरण में नौकरी से हटाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने पर माली और सफाई कर्मचारियों ने रविवार को जश्न मनाकर खुशी जाहिर की। तुगलपुर स्थित गुर्जर भवन में आयोजित कार्यक्रम में कानूनी लड़ाई वालों को सम्मानित किया। समारोह में ग्रेटर नोएडा माली एवं सफाई कामगार यूनियन एवं सीआईटीयू के पदाधिकारियों और कार्यकर्ता शामिल हुए। ज्ञात हो कि स्थाई किए जाने की मांग करने पर प्राधिकरण ने 2003 में 240 लोगों को नौकरी से हटा दिया था। इसके विरोध में कर्मचारी हाईकोर्ट पहुंचे। यहां उनके हक में फैसला आया। इसके बाद प्राधिकरण ने सुप्रीम कोर्ट को रुख किया। इस सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि वह हाईकोर्ट के फैसले पर हस्तक्षेप नहीं करेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...