पौड़ी, अक्टूबर 10 -- अंतरराष्ट्रीय विश्व मानसिक दिवस के मौके पर शिविर में विभिन्न जानकारियां दी गई। शिविर में सिविल जज जूनियर डिवीजन सतपुली नेहा सिंह ने नालसा, सालसा, डालसा की योजनाओं की जानकारी दी। पीएलबी पुष्पेंद्र राणा ने बताया की हर महीने प्लेन ऑफ एक्शन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देश पर शिविर का आयोजन किया जाता है। डॉक्टर फरहान अहमद ने मानसिक रोगियों से पीड़ित लोगों के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्य के प्रशंसा की। इस मौके पर प्रभारी प्रधानाचार्य आशीष रावत, सचिन कुमार, ओमप्रकाश सिंह, मनीष आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...