पाकुड़, नवम्बर 16 -- पाकुड़। जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ के तत्वाधान में मनिरामपुर गांव में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। उक्त कार्यक्रम में लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के डिप्टी चीफ मो. नुकूमुद्दीन शेख ने कानून की जानकारी से ग्रामीणों को अवगत कराया। कहा कि प्राधिकार द्वारा गरीबों, कमजोर और अक्षम वर्गों को निःशुल्क कानूनी सलाह और न्यायालयों के समक्ष मामले पेश करने के लिए सहायता प्रदान करता है। योग्य व्यक्ति को मुफ्त अधिवक्ता मुहैया कराने से संबंधित जानकारी दी। वहीं लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के सहायक अज़फर हुसैन विश्वास ने कहा कि प्राधिकार द्वारा योग्य अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति के सदस्य, महिलाएं और बच्चे, मानसिक बीमारी आदि से पीड़ित व्यक्ति, प्राकृतिक आपदाओं, जातीय हिंसा या औद्योगिक आपदाओं से प्रभावित व्यक्ति, औद्...