चतरा, मई 8 -- कुंदा प्रतिनिधि जिला विधिक सेवा प्राधिकार जिला सचिव चतरा के निर्देशानुसार कुंदा थाना में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर मे लोगो को विधिक से जुडी कई जानकारी प्रदान की गईं।अधिकार मित्र अजीत कुमार ने कहा कि लोग छोटे-मोटे मामूली विवाद को लेकर कोर्ट कचहरी की उलझन में नहीं पड़ें। उन्होंने कहा कि ऐसे छोटे-छोटे मामलों को लेकर मध्यस्था कोर्ट हमेशा लोगों की सेवा के लिए तत्पर रहता है, जहां दोनों पक्षों की जीत होती है। इसलिए छोटे-मोटे मामूली विवाद में आपसी सुलह समझौता करना ही आप सबों के हित में होगा जहां दोनों पक्षों का लाभ होता है और मामले का उचित समाधान प्राप्त होता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...