पाकुड़, नवम्बर 28 -- लिट्टीपाड़ा, एक संवाददाता। जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ के तत्वावधान में प्रखंड अंतर्गत आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के बड़ा घघरी पंचायत भवन में जस्टिस ऑन व्हील्स कार्यक्रम के तहत विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में ग्रामीणों को उनके कानूनी अधिकार के बारे में बताया गया। लीगल एड डिफेंस काउन्सिल सिस्टम के सहायक अज़फर हुसैन विश्वास ने कहा कि अक्सर छोटे छोटे पारिवारिक विवाद, जमीन के विवाद हो या अन्य आपराधिक मामलों में जेल तक जाना पड़ जाता है और पैसे के अभाव में परेशानी का सामना करना पड़ता है तो गरीब योग्य जरूरतमंद लोगों को उनके वाद के लिए प्राधिकार द्वारा निःशुल्क अधिवक्ता मुहैया कराई जाती है, ताकि योग्य पीड़ित को सरकारी खर्च पर जमानत मिल सके। साथ ही जब तक मामलों का निष्पादन न हो जाए पूरा खर खर्च सरकार...