वाराणसी, जून 12 -- पिंडरा (वाराणसी), हिन्दुस्तान टीम। एंटी करप्शन टीम ने बुधवार सुबह पिंडरा तहसील के कठिरांव एवं अनेई सर्किल के कानूनगो महेंद्र सिंह को जमीन की पैमाइश के लिए 15 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा। टीम कानूनगो को लेकर कैंट थाने पहुंची और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया दिया। फूलपुर थाना क्षेत्र के बरजी निवासी विजय कुमार की शिकायत पर एंटी करप्शन की टीम ने यह कार्रवाई की। बरजी गांव में सुगिया देवी के नाम से जमीन है। सुगिया देवी के पुत्र विजय कुमार जमीन की पैमाइश कराना चाहते थे। पक्की नापी के लिए एसडीएम पिंडरा के यहां प्रार्थना-पत्र दिया था। एसडीएम ने पैमाइश के लिए कानूनगो महेंद्र सिंह को आदेशित किया। विजय कुमार ने कानूनगो से पैमाइश के लिए कहा तो वह 15 हजार रुपये मांगने लगा। विजय ने गरीबी का हवाला दिया, लेकिन...