सहारनपुर, जुलाई 26 -- बेहट सहारनपुर निवासी एक व्यक्ति ने तहसील बेहट में तैनात कानूनगो पर भूमि की पैमाइश करने के नाम पर दो लाख रुपये लेने का आरोप लगाते हुए शपथ पत्र के साथ जिलाधिकारी से शिकायत की है। जिलाधिकारी को की शिकायत में सहारनपुर की सुंदर बिहार कॉलोनी निवासी रविंद्र कुमार का कहना है, कि उसकी तहसील बेहट क्षेत्र के गांव कालूवाला जहानपुर में कृषि भूमि है, जिसके खसरा नंबर 1514/5 की पैमाइश के लिए उसने उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया था। जिस पर उपजिलाधिकारी ने तत्कालीन हलका कानूनगो को पैमाइश करने के निर्देश दिए थे। आरोप है, कि कानूनगो ने उससे पैमाइश करने के नाम पर दो लाख रुपये लिए थे, लेकिन उनके कृषि रकबे की पैमाइश नहीं की। अब कानूनगो का हलका भी बदल गया है। पीड़ित का कहना है, कि न तो उसकी भूमि की पैमाइश और न ही कानूनगो ने उसके दो लाख र...