गोरखपुर, अगस्त 7 -- गोरखपुर, निज संवाददता। रेलवे बस स्टेशन में बुधवार सुबह 7 बजे बस में लादकर लाया गया 31 बोरी में करीब 14 कुंतल वजन का खोवा पकड़ा गया। रक्षाबंधन में खपाने के लिए बड़े पैमाने पर खोवा आया था, जिसे रोडवेज के अधिकारियों ने पकड़ लिया। जांच में पता चला कि इतनी भारी मात्रा में खोवा बिना टिकट के आ गया। इसकी भनक लगते ही खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और बस से उतारे जा रहे खोवा को वाहन में लदवाकर अपने कार्यालय में ले आई। गोरखपुर डिपो की बस हमीरपुर से आ रही थी तो उसमें खोवा लाद लिया गया। जांच शुरू हुई तो परिचालक खोवा लादने वालों का केवल मोबाइल नंबर बता रहा था। हालांकि, दोपहर में खोवा मंडी के दो व्यापारी पहुंचे और उन्होंने नमूना भरवाकर खोवा ले लिया। दोनों व्यापारी 25 बोरी खोवा ले गए हैं, जबकि 6 बोरी खोवा खाद्य सुरक्षा वि...