कानपुर, अप्रैल 24 -- रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की दिक्कत के मद्देनजर पहली बार कानपुर सेंट्रल से पटना के लिए समर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह ट्रे 24 से 27 कानपुर सेंट्रल से साप्ताहिक चलेगी। यह ट्रेन हर बुधवार कानपुर से तो हर गुरुवार पटना से चला करेगी। ये रहे समर स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल - 04112 स्पेशल हर बुधवार 24 अप्रैल से 26 जून के बीच चलेगी। यह कानपुर से रात 20.00 बजे चलकर दूसरे दिन सुबह 8 बजे पटना पहुंचेगी। - 04111 स्पेशल हर गुरुवार पटना से 25 अप्रैल से 27 जून के बीच चलेगी। यह ट्रेन पटना से 10.15 बजे चलकर कानपुर सेंट्रल 22.30 बजे आएगी। - 04035 पटना - न्यू दिल्ली के बीच अनारक्षित 04035 पटना स्पेशल 24 अप्रैल को 21.30 बजे चलेगी। कानपुर सेंट्रल पर अगले दिन सुबह 5.30 बजे आएगी और नई दिल्ली 15.00 बजे पहुंचेगी। - 04051 दरभंगा-न्य...