कानपुर, अप्रैल 27 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। कानपुर सुपर प्रीमियर लीग वेटरन समर लीग नाइट सिग्नेचर कप में कानपुर सुपर जाइंट्स ने कानपुर शमशेर्स को 78 रन से हराया। जाजमऊ स्थित पार्थ रिपब्लिक मैदान पर खेले गए मैच में कानपुर सुपर जाइंट्स ने 22 ओवर में पांच विकेट पर 230 रन बनाए। टीम की ओर से अंकुर प्रिंस ने 79 रन व विश्वास भाटिया ने 38 रन बनाए। गेंदबाजी में शुभांक ने दो, अंकित, प्रखर, उत्कर्ष ने एक-एक खिलाड़ी को आउट किया। जवाब में खेलने उतरी कानपुर शमशेर्स की टीम 22 ओवर में छह विकेट पर 152 रन ही बना सकी। टीम की ओर से गौरव ने 29 रन व रिषभ ने 25 रन बनाए। गेंदबाजी में हर्षित ने दो, शुभांरक, निखिल, मिक्की ने एक-एक खिलाड़ी को आउट किया। अंकुर प्रिंस को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...