कानपुर, जुलाई 20 -- कंक्रीट के शहर कानपुर की सांसों को हरियाली की बड़ी जरूरत है। वन विभाग का अनुमान है कि शहरी क्षेत्र में एक-एक हेक्टेयर के तकरीबन 20 घने जंगल चाहिए। पिछले दिनों कानपुर विकास प्राधिकरण (केडीए) ने वर्ष 2051 तक शहर की आबादी के लिए हरियाली की आवश्यकता को लेकर पत्राचार किया था। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है मियावाकी पद्धति से वन क्षेत्र बनेगा, तभी शहर स्वस्थ रह पाएगा। जिले में 6000 हेक्टेयर भूमि पर वन क्षेत्र है। पर यह कुल भू-क्षेत्र का एक प्रतिशत से भी कम है। शहरी क्षेत्र में पेड़ों के बजाय कंक्रीट का जंगल ज्यादा है। मौजूदा समय में कानपुर की आबादी 51 लाख के पार है। इसमें शहरी क्षेत्र की आबादी करीब 35 लाख है। वर्ष 2051 तक जिले की आबादी करीब 75 लाख होने का अनुमान है। इसमें शहरी क्षेत्र की आबादी 50 लाख के पार होगी। ऐसे में ...