कानपुर, नवम्बर 15 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। कानपुर मेट्रो ने बाल दिवस पर छात्रों के लिए विशेष मेट्रो जॉयराइड और शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया। 29 से 31 अक्टूबर के बीच मकून्स प्री-स्कूल (कल्याणपुर और श्याम नगर शाखा) के बच्चों ने भ्रमण किया। 3 और 4 नवंबर को सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल, कैंट के छात्रों ने भाग लिया। 8 नवंबर को विजडमवुड पब्लिक स्कूल, देशभक्त विद्या मंदिर, गैंजेज वर्ल्ड स्कूल जाजमऊ और गैंजेज वर्ल्ड स्कूल रूमा के छात्रों ने भी शैक्षणिक यात्रा की। बाल दिवस की पूर्व संध्या पर 13 नवंबर को बचपन प्ले स्कूल एवं एन.एल. मेमोरियल पब्लिक स्कूल के लगभग 280 छात्र कानपुर मेट्रो के शैक्षणिक भ्रमण के लिए आए। इन सभी यात्राओं के दौरान लगभग 1000 से अधिक बच्चों को मेट्रो की सुविधाओं और विशेषताओं की जानकारी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...