बदायूं, अप्रैल 7 -- बिसौली। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की शिक्षा परिषद की बैठक मोहन विद्या मंदिर इंटर कालेज गोविंद नगर कानपुर में 14 अप्रैल को होगी। जिसमें संगठन के संगठनात्मक चुनाव, प्रदेश के शिक्षक कर्मचारियों को पुरानी पेंशन, वित्त विहीन शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतन, विषय विशेषज्ञों को पुरानी सेवाओं को जोड़कर पुरानी पेंशन के विकल्प में सम्मलित करना व शिक्षकों को अन्य समस्याओं के समाधान पर चर्चा होगी। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष देशराज सिंह यादव व जिला मंत्री आलोक पाठक ने जनपद के अधिक से अधिक शिक्षकों से परिषद की बैठक में भाग लेने की अपील की हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...