कानपुर, नवम्बर 24 -- सरसौल। महाराजपुर में भतीजे के साथ बाइक से जा रही महिला को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। उनकी मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद आरोपित चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग निकला। महाराजपुर के हाथीपुर गांव निवासी फरीद खान की 39 वर्षीय पत्नी इमराना रविवार दोपहर अपने भतीजे निहाल के साथ बाइक से किसी काम से नर्वल टौंस जा रही थी। फुफुवार थोक के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। आरोपित चालक मौके से भाग निकला। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने इमराना के परिजनों को सूचित कर उन्हें हैलट अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर रविवार देर रात इमराना की इलाज के दौरान मौत हो गई। थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर चालक की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...