कानपुर, फरवरी 17 -- कानपुर। दिल्ली की बारिश पर उत्तर प्रदेश का मौसम निर्भर करेगा। बुधवार से गुरुवार तक यहां बारिश की संभावना है। इससे पहले पूरे प्रदेश में दिन का ही नहीं बल्कि रात का पारा भी चढ़ेगा। सोमवार को चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय (सीएसए) के अनुसार रात का पारा 11.4 और एयरफोर्स वेदर स्टेशन पर 15.2 डिग्री रहा। सीएसए के अनुसार, कानपुर में अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री रहा, जो सामान्य से 07.8 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। न्यूनतम पारा 11.4 डिग्री रहा जो सामान्य से 03.0 डिग्री अधिक रहा। एयरफोर्स वेदर स्टेशन पर 15.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 03.8 डिग्री अधिक रहा। गर्मी का अहसास इसलिए भी अधिक रहा क्योंकि हवा लगभग शांत हो गई। औसत गति मात्र 1.7 किमी प्रति घंटे रही। पश्चिमी विक्षोभों के कारण मौसम में उथल पुथल थम नहीं...