कानपुर, जुलाई 12 -- कानपुर। प्रमुख संवाददाता सावन के दूसरे दिन यानी कि शनिवार को तड़के से शुरू हुई बारिश की वजह से उत्तर से लेकर दक्षिण तक सड़कों से लेकर गलियां तक जलमग्न हो गई। हालत यह थी सुबह 7:00 से 9:00 बजे तक लोग घरों से ही नहीं निकाल पाए। अधिकतर स्कूलों में बच्चे ना के बराबर पहुंचे। माल रोड, हंसी रोड, ब्रह्म नगर, चौराहा किदवई नगर, सकेत नगर, यशोदा नगर सहित पूरे शहर के अधिकतम मूल्य में गांठ तक पानी भरा दिखा। सुबह लगभग पौने नौ बजे गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश तेज हो गई । पांच घंटे तक हुई बारिश से जहां सड़कें और पुलों की सर्विस लेन में पानी भरा। वहीं सेंट्रल स्टेशन के सिटी साइड गेट से पोर्टिको तक दो-तीन फुट पानी भर गया। कमोवेश यह हाल मेजर सलमान बस अड्डा परिसर का हुआ। सेंट्रल स्टेशन के सिटी साइड जलभराव से यात्रियों की आने जाने में दिक्कत क...