कानपुर, फरवरी 8 -- अब कोरियन तकनीक से कानपुर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में 155 एमएम तोप का गोला बनेगा। ओएफसी में 100 करोड़ की लागत से शेल फोर्जिंग प्लांट बन रहा है। रक्षा क्षेत्र के सार्वजनिक उपक्रम एडब्ल्यूईआईएल (एडवांस्ड वेपन्स एंड इक्विपमेंट इंडिया लिमिटेड) के अधीन कानपुर की तीन ऑर्डिनेंस फैक्ट्रियां आती हैं। एडब्ल्यूईआईएल प्रबंधन ने इंजीनियरों की टीम को कोरिया भेजा था जो वहां पर गोलों को बनाने वाली मशीनों और तकनीक को परखने गई थी। वहां से लौटने के बाद टीम ने प्रबंधन से रिपोर्ट साझा की है। 155 एमएम तोप का गोला 45 किमी दूरी तक मार करता है। प्लांट में शेल फोर्जिंग (बैरल के मुताबिक गोलों के खोल का निर्माण) होगी। अभी तक ऑर्डिनेंस में 105 और 125 एमएम गोलों का शेल बनता है लेकिन देश-दुनिया में रक्षा उत्पादन में आत्मनिर्भर भारत के मिशन में आयुध निर्मा...