हमीरपुर, दिसम्बर 9 -- भरुआ सुमेरपुर। बांदा, अतर्रा रेलवे स्टेशन के मध्य दोहरीकरण कार्य के चलते 5 दिसंबर से बंद की गई कानपुर-मानिकपुर मेमू से लोग परेशान है। सर्वाधिक परेशानी दैनिक यात्रियों को हो रही है। लोगों को ट्रेन के बजाय बसों से यात्रा करने को मजबूर होना पड़ता है। वहीं प्रतिदिन सैकड़ों यात्रियों को जानकारी नहीं होने के कारण वापस लौटने को मजबूर होना पड़ता है। बांदा अतर्रा के मध्य रेलवे के दोहरीकरण कार्य के चलते गत 5 दिसंबर से 11 दिसंबर तक कानपुर मानिकपुर मेमू को संचालन सुबह शाम ठप कर दिया गया है। इससे यात्री परेशान है दैनिक यात्री महेश कुमार, धीरू यादव, शिवनारायण धुरिया, अनुज गुप्ता, गुड्डू गुप्ता आदि ने बताया कि सुबह शाम बांदा, अतर्रा, कर्वी, मानिकपुर, कानपुर, घाटमपुर, भीमसेन आदि जगहों पर जाने के लिए बेहद परेशानी होती है। मजबूर होकर बसो...