कानपुर, अक्टूबर 13 -- कानपुर। वाराणसी स्थित डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में 15 से 18 अक्तूबर के बीच राज्य स्तरीय जूनियर बालक हैंडबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसमें कानपुर की टीम भी हिस्सा लेगी। मंडलीय टीम का चयन ग्रीन पार्क स्टेडियम में हुआ। चयन प्रक्रिया अनुज सिंह और अभय सिंह की देखरेख में हुई। रविवार को चयनित टीम की घोषणा की गई। चयनित कानपुर हैंडबाल टीम के खिलाड़ियों में अविरल, वंश, अक्षत, अनन, वर्षित, कृष्णा, शशांक, आकाश, नितिन, अश्विन, इशू और वरुण शामिल हैं। टीम मैनेजर आनंद यादव होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...