कानपुर, सितम्बर 21 -- उप्र खेल निदेशालय की ओर से राज्य स्तरीय समन्वय जूनियर बालक व बालिका बैडमिंटन प्रतियोगिता अयोध्या में होगी। 23 से 25 सितंबर के बीच होने वाली इस प्रतियोगिता के लिए कानपुर टीम का चयन जिला और मंडल स्तर के ट्रायल के आधार पर हुआ। यह जानकारी क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी भानु प्रसाद ने दी। उन्होंने बताया कि बालक वर्ग में आयुष कुमार, हन्नान अली, अमृतांश तिवारी, आयुष राजपूत, ध्रुव, गणेश और बालिका वर्ग में समृद्धि सोनकर, नीतिका भाटिया, शिवांशी गुप्ता, इशिका सिंह, कृताची, रोहिणी पांडेय शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...